Monday, September 23, 2019

जवानी जो तुम पर चढ़ी तो नशा मेरी आँखों में आया

कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,
की परेशान लोग उन्हें देख खुश हो जाते हैं,

उनकी बातों का अजी क्या कहिये,
अलफ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं.


फ़िज़ाओं का मौसम जाने पर, बहारों का मौसम आया,
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पे आया,

तेरे नैनों ने काली घटा का काजल लगाया,
जवानी जो तुम पर चढ़ी तो नशा मेरी आँखों में आया.

गर्मी-ए-हसरत-ए-नाकाम से जल जाते हैं

Garmi-e-Hasrat-e-Nakaam Se Jal Jaate Hai,
Hum Chiragon Ki Tarah Shaam Se Jal Jaate Hai,

Shama Jis Aag Mein Jalti Hai Numaish Ke Liye,
Hum Ussi Aag Mein Gumnaam Se Jal Jaate Hai,

Jab Bhi Aata Hai Tera Naam Mere Naam Ke Saath,
Jaane Kyun Log Mere Naam Se Jal Jaate Hai.


गर्मी-ए-हसरत-ए-नाकाम से जल जाते हैं,
हम चिरागों की तरह शाम से जल जाते हैं,

शमा जिस आग में जलती है नुमाइश के लिए,
हम उसी आग में गुमनाम से जल जाते हैं,

जब भी आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जाने क्यूँ लोग मेरे नाम से जल जाते हैं।

तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मागा

तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मागा।
जैसे हर अमावस में चांद मागा।
रूठ गया वो खुदा भी हमसे ।
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा।

जो प्यार का रिश्ता हम बनाते है।
उसे लोगो से क्यों छुपाते है।
क्या गुनाह है किसी को प्यार करना।
तो बचपन से हमे प्यार करना क्यों सिखाते है।


यादों की हवा ज़ख्मों की दवा बन गई।
दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गई।
कैसे भूलूं में उन्हें एक पल के लिए ।
उनकी याद ही मेरी जीने की वजह बन गई।

वख्त बदलता है जिंदगी के साथ।
ज़िन्दगी बदलती है वख्त के साथ।
वख्त नही बदलता अपनो के साथ।
बस अपने ही बदल जाते है वख्त के साथ। 

मैं तो बस पल भर के लिए बहकने आया था

कलियों के लबों का तबस्सुम खरीदने आया था,
मैं तुम्हारे शहर में अपने कुछ दर्द बेचने आया था.

तुम ने भी सुधार दिया तो फ़िर जियूँगा कैसे मैं,
तुम्हारे पास तो आख़िर मैं बिगड़ने आया था.

वो तो मेरी लाश पर से भी गुज़रने को तैयार था,
मैं बेवजह ही उस क़ातिल को रोकने आया था.


वो जानता है के मैं नहीं सुनता किसी की भी,
फ़िर भी मुझ को वो मज़बूर करने आया था.

तुमने क़ैद कर लिया है मुझे उम्र भर के लिए,
मैं तो बस पल भर के लिए बहकने आया था.

मैंने सुना था के सुकूँ बहुत है उस की बज़्म में,
सो दावत उस के जल्वों की उड़ाने आया था.

सुना था बहुत के उस की आँखें बोला करती हैं,
सो "आकाश" मैं भी उन्हीं को देखने आया था.

अब तो दिल उस की मोहब्बत में भी नहीं लगता है

तुम्हारी क्या किसी की सोहबत में भी नहीं लगता है,
अब तो दिल उस की मोहब्बत में भी नहीं लगता है.

इस दिल को जब रोग ही ग़र इश्क़ के हों तो यारों,
दिल घर में क्या फ़िर ज़न्नत में भी नहीं लगता है.

तेरा ग़म रहे तो दिल को फ़िर भी कोई मसअला है,
ये भी ग़र ना हो तो दिल फ़ुर्सत में भी नहीं लगता है.


तुम मेरे लिए ग़र ख़्वाब हो तो फ़िर ख़्वाबों में मिलो,
तुम्हारा होना मुझको हक़ीक़त में भी नहीं लगता है.

यूँ तो मैं जाता तो हूँ कभू कभू मस्जिद "आकाश",
जी मगर उसके बगैर इबादत में भी नहीं लगता है.

होंठो पर देखो फिर आज मेरा नाम आया है

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।

होंठो पर देखो फिर आज मेरा नाम आया है,
लेकर नाम मेरा देखो महबूब कितना शरमाया है,
पूछे उनसे मेरी आँखें कितना इश्क है मुझसे,
पलके झुकाके वो बोले कि मेरी हर साँस में बस तू ही समाया है।


ऐ बारिश जरा थम के बरस,
जब वो आ जाये तो जम के बरस,
पहले न बरस के वो आ न सके,
फिर इतना बरस के वो जा न सके।

तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,
तुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम।