Showing posts with label तुम जो सोचो वो तुम जानो हम तो अपनी कहते हैं. Show all posts
Showing posts with label तुम जो सोचो वो तुम जानो हम तो अपनी कहते हैं. Show all posts

Monday, September 23, 2019

जवानी जो तुम पर चढ़ी तो नशा मेरी आँखों में आया

कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,
की परेशान लोग उन्हें देख खुश हो जाते हैं,

उनकी बातों का अजी क्या कहिये,
अलफ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं.


फ़िज़ाओं का मौसम जाने पर, बहारों का मौसम आया,
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पे आया,

तेरे नैनों ने काली घटा का काजल लगाया,
जवानी जो तुम पर चढ़ी तो नशा मेरी आँखों में आया.